logo

मप्र विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत शास.पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में आज होगी मतगणना तीन दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

मप्र विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत शास.पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में आज होगी मतगणना
तीन दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

संवाददाता गोविन्द दुबे

रायसेन/ मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत 17 नवम्बर को जिले की चारों विधानसभा उदयपुरा, भोजपुर, सांची और सिलवानी में हुए मतदान की मतगणना 03 दिसम्बर को रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे बताया कि 17 नवम्बर को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है एवं दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को प्रातः 08 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। प्रत्येक विधानसभा हेतु 2-2 मतगणना कक्ष बनाये गये है, विधानसभा क्षेत्र कमांक 140- उदयपुरा, 141- भोजपुर तथा 142- सांची हेतु प्रथम कक्ष में ईव्हीएम से मतगणना हेतु कुल 07 टेबिल एवं पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 03 टेबिल लगाई गई है एवं कक्ष क्रमांक 02 में ईव्हीएम से मतगणना हेतु कुल 11 टेबिल लगाई गई है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कमांक 143-सिलवानी अंतर्गत प्रथम मतगणना कक्ष में ईव्हीएम से मतगणना हेतु कुल 07 टेबिल एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु कुल 03 टेबिल लगाई गई है एवं कक्ष क्रमांक 02 में ईव्हीएम से मतगणना हेतु कुल 07 टेबिल लगाई गई है। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की मतगणना रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रातः 08 बजे से प्रारंभ की जायेगी एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना उपरांत ईव्हीएम की मतगणना प्रारंभ की जाएगी। ईव्हीएम मशीनों की मतगणना उपरांत प्रत्येक विधानसभा की 05 व्हीव्हीपीएटी मशीनों की पर्चियों की गणना की जाएगी। मतगणना की प्रक्रिया में मतगणना कक्ष में निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्तियों, प्रेक्षकों, निर्वाचन से संबंधित कर्तव्य पर या शासकीय सेवक और उम्मीदवार उनके निर्वाचन अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे। मतगणना स्थल पर सीएपीएफ सहित थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि मतगणना परिसर में अधिकारिक मीडियाकर्मियों के उपयोग के लिये मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है जो कि काउंटिंग हॉल से कुछ दूरी पर स्थित है। जिसमें मूलभूत सुविधा जैसे कि टेलीफोन, कम्प्यूटर मय प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा आदि की व्यवस्था भी की गई है। काउंटिंग हॉल में मोबाईल फोन, स्मार्ट वॉच, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रानिक उपकरण तथा धूम्रपान पूर्णतः प्रतिबंधित है। अधिकारिक मीडिया कर्मियों को मोबाईल एवं अन्य कम्यूनिकेशन उपकरण के उपयोग की अनुमति मीडिया सेंटर तक ही रहेगी। मतगणना परिसर में एवं आकस्मिक चिकित्सा हेतु चिकित्सक दल मय आवश्यक दवाईयों सहित उपस्थित रहेगा। मतगणना परिसर एवं मतगणना हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी व्यक्तियों की चैकिंग की जाएगी तथा प्रवेश के बाद मतगणना परिसर से बाहर जाने पर पुनः प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल में 24 घण्टे शिकायत कंट्रोल रूम संचालित है जिसका संपर्क नंबर 91 7482299310 है, किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्या होने पर इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

0
0 views